WELCOME TO DIL K PASS
⇄↹यहाँ मिलेगा आपको शायरी का समंदर ↹⇄
⇄↹यहाँ मिलेगा आपको शायरी का समंदर ↹⇄
. जब भी मैं तेरी साँसों को महसूस करता हूँ
तो ऐसा लगता है कि,
मुझे, जिंदगी का हर लम्हा मिल गया |
देख लो तुम उसकी नजरें मेरी नज़रों से;
क्यों कि। .....
उसकी नज़रों मैं जो एहसास है मैं नजरों मैं कहाँ ||
एक शायर ने कहा था।
तेरी तन्हा ज़िंदगी मैं हर गम भुला देंगे ,
तू हर आरजू को भुला के अपनी चाहत तो बना ले ||
तेरे हुस्न की दीवानगी मेरे सिर पर चढ़ती है ,
तो मुझे महसूस होता है,....
तू मेरे लिए मोहब्बत से भी ज्यादा ,बहुत कुछ है ||
No comments:
Post a Comment