Monday, 10 September 2018

Sukun Aaya hai


Title- Sukun Aaya hai


Sometimes everyone has those feeling, which feeling want to share with someone special but that person doesn't care about it.So for those People can visit here.for some special words in the format of Gazal Shayari, Urdu Shayari. Here, we have latest and best Shayari in ghazal here like sad,romantic or funny gazal Shayari. 




आज ,... बहुत दिनों के बाद सुकून आया है 
आज बहुत दिनों के बाद सुकून आया है ,

उनकी यादों के बिना 
उनकी यादों के बिना ,
बेशुमार , बेहया ,बेतन्हा, एक जूनून आया है 

अब एहसास हुआ है 
उनकी खूबसूरती से भी ज्यादा ये दुनियाँ बहुत खूबसूरत है 
ये एक सुनहरा एहसास उनके जाने के बाद आया है

आज ,... बहुत दिनों के बाद सुकून आया है 
आज.. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .है 


वो सोचती होगी, मैं उनके जाने से उनके लिए बहुत रोया हूँगा ,
अपनी आँखों को उनके लिए भिंगोया होगा ,

लेकिन उन्हें क्या मालूम।।।
आज मेरी आँखों ने उनकी यादों के बिना एक नूर पाया है 


 आज ,... बहुत दिनों के बाद सुकून आया है 
आज.. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .है 



पहले मैं उनके लिए इतना वाबस्ता था उनके इश्क़ मैं, 
उनसे दूर जाने से डरता था 
उन्होंने इतनी खूबसूरती से जकड़ रखा था अपने प्यार मैं मुझको मुझसे 
आज वह ही ज़िंदगी का दस्तूर मुझको मुझसे मेरे पास लाया है 


आज ,... बहुत दिनों के बाद सुकून आया है 
आज.. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .है 


उस पल, उनकी यादों को उनके लिए सजाया था 
अपनी तनहा ज़िंदगी मैं उनको हर पल अपना बनाया था. . . . .. ,

जुदा होने से ऐसा लगा की उनके बिना अब न रह पाउँगा 
गुजरते लम्हों के साथ ये गलतफहमी भी दूर हो गयी 
वो यादें थी उनकी , जो उन्होंने खुद को अपना बनाया है
बस यही सोचकर मैंने खुद को अपना बनाया है 

आज ,... बहुत दिनों के बाद सुकून आया है 
 आज.. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .है 










3 comments:

  1. Really awsmmmm.... One day you would become a famous poet... Call me.

    ReplyDelete