WELCOME TO DIL K PASS
⇄↹यहाँ मिलेगा आपको शायरियोँ का समन्दर ↹⇄
मैं जियूँ , तो कैसे जियूँ तेरे लिए
तुझे चाहूँ, तो कैसे चाहूँ तेरे लिए
तू ,दुनियां मैं, हर "एक पल" एक ऐहसास सी आती है
और , मेरी आँखों को ओझल कर जाती है |
⇄↹यहाँ मिलेगा आपको शायरियोँ का समन्दर ↹⇄
![]() |
💌💌💌
मैं जियूँ , तो कैसे जियूँ तेरे लिए
तुझे चाहूँ, तो कैसे चाहूँ तेरे लिए
तू ,दुनियां मैं, हर "एक पल" एक ऐहसास सी आती है
और , मेरी आँखों को ओझल कर जाती है |
💌💌💌
ना चाह कर भी तू आयने सी लगती है
जब भी देखता हूँ खूबसूरत ही दिखती है
💌💌💌
चाँद सा लगता है तेरा चेहरा , नमी रहती है तो इस वादल की |
मोहब्बत तो तुझसे बहुत है कमी रहती तो सिर्फ तेरी आहट की ||
💌💌💌
आजकल बहुत याद सताती है तेरी मुझे ,
दिल करता है. ......
जागने से पहले तेरा चेहरा सामने हो ||
Nice line bro keep it up
ReplyDelete