WELCOME TO DIL K PASS
↹⇄ यहाँ मिलेगा आपको शायरियोँ का समंदर⇄↹
मैं जब भी तुमे देखूं तो एक नज़राने की तरह देखूं
क्यों कि,,
तुम जब भी मुझे याद आओगी तो मेरी आँखों मैं बस जाओगी
💌💌💌
↹⇄ यहाँ मिलेगा आपको शायरियोँ का समंदर⇄↹
💌💌💌
क्यों कि,,
तुम जब भी मुझे याद आओगी तो मेरी आँखों मैं बस जाओगी
💌💌💌
देखता हूँ, तुम्हारी मंजिल मुझे कहाँ तक ले के जाती है ,
क्यों कि हर पल तेरी याद मुझे याद आती है|
जहाँ भी जाऊँ तेरा चेहरा याद आता है,
बस यही सोच कर मंज़िल मुझे तेरे पास ले के चली आती है ||
💌💌💌
आ लौटा दे मुझे मेरी जिंदगी, मेरी चाहत से ज्यादा
अब और कोई दुनियां मैं मुझे अच्छा नहीं लगता ,,तुझसे ज्यादा ||
💌💌💌
जब कभी भी मैं तेरे बारे मैं सोचता हूँ ना ,
तब तू नहीं, मुझे तेरी तन्हाई याद आती है
मैं कितनी चाहत करूँ , इस जहान मैं,
चाहत भी कम पड़ जाती है तेरी खूबसूरती के आगे | |
💌💌💌
Dil ko chhu gyi aapki Ye shayri
ReplyDelete