↹⇄ यहाँ मिलेगा आपको शायरियोँ का समन्दर ⇄↹
दिल तो करता है,तुझे हर एक ख़ुशी दे दूँ
इस जहाँ ,मैं, जो कुछ भी है वह सब कुछ तुझे दे दूँ
और तेरी मोहब्बत को अपना बना लूँ ||
अल्फ़ाज़ों की ही ज़िंदगी है ,
ये तो आयने का सच है की वह उसकी मज़बूरी है ||
तुम जो आती हो नज़रों के सामने,
तो रूह जाग जाती है तुझे देखकर
क्यों कि,,,,
तेरी जन्नत मैं हर पल सवेरा ही रहता है ||
जब भी चूमते हैं तेरे ओठ एक दूसरे से ,
तो रूह जाग जाती है इस नशीले नज़्म को देखकर ||
मोहब्बत का मतलब ये नहीं , कि वो मेरी संगिनी बन जाये ,,
मोहब्बत का मतलब तो ये होता है कि वह मेरी तड़फ बन जाये ||||
No comments:
Post a Comment