Muskrahat Aayi Hai
To express our feelings. We are providing a great collection of latest Ghazals and Shayari.
And if someone likes someone and wants to propose it. For those people here, we can offer our boyfriend as Shayari, sweet love with poetry,who is in the past with him and we want to express his feelings in front of them, you tell them how much you Love.
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है ||
बैठा था मैं गुमसुदा सा एक आहट के साथ ,
नजर जो पड़ी, तेरी आँखों मैं , मेरी आँखों के साथ
बेजुवां लव भी ,अपनी यादों मैं खो गए
तेरे नाम के साथ तेरी यादों के साथ
तब से ,
हर पल का सवेरा , मेरी सांसों का बसेरा
तेरी चाहत के साथ, मेरे यादों मैं आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है ||
तुझसे बात करने की मेरी आदत
तेरी एक मुस्कान और तेरा यूँ सरमाना
मैं इन आदतों का गुलाम हो रहा हूँ
जब सुनाई थी तूने अपने दर्द की दास्ताँ
ऐसा लगा मैं उसमें खुद को महसूस कर रहा हूँ
तब से,
मेरी यादों मैं , मेरे एहसास मैं
तू ही बस तू ही छाई है
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है ||
जब थी तुम उस दिन मेरे पास
वो पल भी किसी जन्नत से काम नहीं थे
कहा था मैंने तुमसे .......
"अब छोड़ दे मंजिल की फिक्र
राह चलना भी तेरे साथ किसी जन्नत से कम नहीं है "
याद करके उन पलों को तुम्हारा सरमाना
मेरी यादों में अब तो बस मासूमियत आई है
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कारहट आई है ||
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है ||
तुझसे बात करने की मेरी आदत
तेरी एक मुस्कान और तेरा यूँ सरमाना
मैं इन आदतों का गुलाम हो रहा हूँ
जब सुनाई थी तूने अपने दर्द की दास्ताँ
ऐसा लगा मैं उसमें खुद को महसूस कर रहा हूँ
तब से,
मेरी यादों मैं , मेरे एहसास मैं
तू ही बस तू ही छाई है
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है ||
जब थी तुम उस दिन मेरे पास
वो पल भी किसी जन्नत से काम नहीं थे
कहा था मैंने तुमसे .......
"अब छोड़ दे मंजिल की फिक्र
राह चलना भी तेरे साथ किसी जन्नत से कम नहीं है "
याद करके उन पलों को तुम्हारा सरमाना
मेरी यादों में अब तो बस मासूमियत आई है
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कराहट आई है |
तेरे आने से, मेरे लवों पर मुस्कारहट आई है ||